आज से करीब 30 साल पहले एक फिल्म आई थी खलनायक, जिसके गाने खूब चर्चित हुए थे विशेषकर चोली के पीछे जो अपने लिरिक्स के चलते विवादों में घिर गया था। पर विवादों से ऊपर उठाकर अगर आप इस 7 मिनट लंबे गीत को ध्यान से सुनोगे तो पाओगे कि इस गाने की धुन उसका शानदार अरेंजमेंट, पार्श्व में बजाए गए वाद्य आदि अपने दौर से काफी आगे थे। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की जोड़ी के इस गीत का लोहा तो ए आर रहमान ने भी माना जब उन्होंने इस गीत को एक ट्रिब्यूट दिया स्लमडॉग मिलेनियर में। और अब देखिए फिल्म क्रू का पूरा का पूरा पार्श्व संगीत इसी गीत से प्रेरित है। फिल्म में इस गीत का एक रीमिक्स संस्करण भी है जो दमदार है।
क्रू टिप्स वालों की फिल्म है और वो भी टी सिरीज़ और सारेगामा की तरह अपने ही 90s के गीतों को उलट पलट कर पेश की कोशिश में लग गए हैं। लेकिन क्रू के मामले में ये कोशिश रंग ही लाई है। इला अरुण का घाघरा और गोविंदा करिश्मा का सोना कितना सोना है भी फिल्म में शामिल हैं और उन्हें परफेक्टली ब्लेंड किया गया है। बात करें फिल्म की तो जिस फिल्म में तब्बू, करीना और कृति सनन जैसी खूबसूरत बालाएं एक साथ हो, तो पैसा वसूल मनोरंजन लाज़मी है। दिलजीत और कपिल शर्मा भी दिखते हैं सपोर्ट में पर फिल्म पूरी तरह वूमेन पावर से लबरेज है।
कहानी में अच्छे खासे ट्विस्ट एंड टर्न हैं, थ्रिल है, कॉमेडी भी है यानी एक फूल पैकेज है मनोरंजन का। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, देख डालिए एंजॉय करेगें।
#Crewmovie #tabu #kareenakapoor #kritisanon #EktaKapoor #cholikepeeche #LaxmikantPyarelal #IlaArun #sajeevsarathie #TipsMusic
https://www.instagram.com/reel/C7hAnkKPQhk/?igsh=MXRsaGU5aWV0Z2l4OA==
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices