Gullak S4 | Short Review | Sajeev Sarathie
मिडल क्लास कभी भी अति संतुष्ट नहीं होता, बस अपनी छोटी छोटी खुशियों का जश्न मनाता है और गमों को भी दिल से सहेज कर रखता है। इस कोशिश में कि मिडल क्लास से निकल कर अपर क्लास में पहुंच जाए, पीढ़ियां गंवा देता है पर अपने मिडल क्लास मूल्यों और संस्कारों को भी कभी छोड़ नहीं पाता। जब भी ये मिडिल क्लास खुद को परदे पर देखता है खुद को उन किरदारों में पाता है। हम लोग, बुनियाद से लेकर गुल्लक तक हम इन घर परिवारों में अपनी ही छवि देखते हैं।
अब मिश्रा परिवार को ही लिजिए जहां पिता संतोष मिश्रा और मां शांति बखूबी समझते हैं कि उनका छोटा बेटा क्यों गुसलखाने में समय ज्यादा लेता है मगर उसके एडल्टहुड को मैनेज करने का उनका अपना ही तरीका है। हर छोटी बड़ी चीज संभाल के रख दी जाती है कि कभी काम आएगा, और जब इस कबाड़े को निकालने के बात आती है तो पूरी संसदीय बैठक बैठती है और कोई चुपके से कुछ ऐसा निकाल कर छुपा लेता है जिससे उसकी कोई खट्टी मीठी याद जुड़ी होती है। वक्त बेवक्त घर आ धमकने वाली पड़ोसन बुरी तो लगती है पर कभी जब घर का माहौल गर्म हो जाए तो आकर गर्म चाय में अपनेपन की ठंडक भी छिड़क देती है। पिता गुस्से में आकर कभी बेटे पर हाथ भी उठा देता है मगर जब तक बेटा घर न पहुंचे खाना भी हलक से नहीं उतार पात। गुल्लक का चौथा सीज़न भी वही सब किस्से कहानियां लेकर आया है जो इसके पुराने season में हम सबने खूब पसंद की थी।
रेगुलर कास्ट जमील भाई, गीतांजली, आनंद, वैभव और सुनीता राजभर हर बार की तरह शानदार हैं, इनके अलावा जय ठक्कर, मनुज शर्मा, हेली शाह, और साद बिलग्रामी और भी खूब जमे हैं। गुल्लक मात्र एक सीरीज नहीं है एक ब्रांड है और इसके सभी पात्र हमारे अपने। एक दो बार नहीं बार बार देखने लायक।
#GullakOnSonyLIV #gullakseason4 #Gullak #GullakS4 #JameelKhan #SonyLIV #GeetanjaliKulkarni #SunitaRajwar #sajeevsarathie
https://www.instagram.com/reel/C8J2fXmPs_j/?igsh=MWl5c2lqZW92eTEwcQ==
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices